जेवर के मोहबलीपुर में खूनी संघर्ष छात्र की मौत कई घायल पांच गिरफ्तार पुलिस तैनात
जेवर/ ग्रेटर नोएडा।डॉ. सतीश शर्मा जफराबादी। जेवर कोतवाली के मोहाबलीपुर गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस संघर्ष में एक छात्र की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। मौके पर स्थिति तनाव पूर्ण लेकिन नियंत्रण में बनी हुई है।
गांव में तीन-चार महीने पहले हुए खेतों पर हुए विवाद को लेकर मंगलवार को एक ही जाति के दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों ने एक दूसरे अपने समर्थकों को बुला लिया जमकर दोनों ओर से फायरिंग हुई।इस घटना में मोहित, नरेंद्र, हरेंद्र और एक बुजुर्ग होरीलाल घायल हो गए। होरीलाल की पित्त की थैली में गोली लगी है। जिनका इलाज मेरठ में चल रहा है। गंभीर रूप से घायल मोहित को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 15 वर्षीय छात्र मोहित की उपचार के दौरान मौत हो गई।
इस घटना में सात लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। जिनमें सोनू गौरव रणजीत निशांत और शिवनीत को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी दो लोग अभी फरार हैं पुलिस उनकी भी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार घटना पुरानी कासुनी को लेकर हुई है। मूंछों की लड़ाई को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने भिड़ गए। दोनों पक्षों में स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए जेवर कोतवाली का अतिरिक्त पुलिस बल गांव में तैनात किया गया है