दनकौर के युवक की हॉरर किलिंग में हत्या मेरठ में सिर-पैर कटी लाश गांव में मातम
दनकौर के युवक की हॉरर किलिंग में मेरठ में हत्या
मेरठ में सिर कटी लाश की हुई शिनाख्त
परिजनों ने कराई थी गुमशुदगी दर्ज
- ग्रेटर नोएडा/मेरठ। डॉ. सतीश शर्मा जाफराबादी। दनकौर क्षेत्र के मंडपा गांव से लापता युवक सोहेल की मेरठ में हॉरर किलिंग में हत्या हुई थी। मेरठ पुलिस मृतक की सिर कटी लाश बरामद की थी। सोशल मीडिया के द्वारा मृतक का फोटो देख दनकौर से परिजन मेरठ पहुंचे और शव की शिनाख्त की। मृतक के पिता ने अपने बेटे का अपहरण कर हत्या करने का आरोप आठ लोगों पर लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
9 फरवरी को मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना के अमीर गार्डन कॉलोनी के समीप एक युवक की सिर कटी हुई लाश बोरे में मिली थी। पुलिस ने सब बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था और सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही थी
इधर दनकौर कोतवाली के मंडपा गांव निवासी सुहैल 21 पुत्र फैजल हसन गायब हो गया था परिजनों ने 11 फरवरी को इस संबंध में दनकौर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सोहेल एक प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करता था। 8 फरवरी को वह फैक्ट्री में काम करके घर को चला था लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। आरोप है कि रास्ते से ही उसका अपहरण कर हत्या कर दी गई।
सुहैल के पिता ने फैजुल हसन ने बताया कि मेरठ के बझेहड़ा गांव निवासी आठ लोगों ने सोहेल का अपहरण कर हत्या की है। इस संबंध में उन्होंने लिसाड़ी गेट थाने में लिखित तहरीर भी दे दी है।
रविवार को दनकौर कोतवाली में दी शिकायत में कहा गया था कि उनका 21 वर्ष से बेटा सुहैल 8 फरवरी से संदिग्ध अवस्था में लापता है। जिसका फोन भी स्विच ऑफ जा रहा है। जिसके चलते पुलिस ने उसकी गुमशुदगी की दर्ज कर ली। सोमवार की सुबह दनकौर पुलिस को मेरठ के लिसाड़ी थाना पुलिस से सूचना मिली कि सुहैल का शव उनके थाना क्षेत्र में मिला है। सुहेल का शव बोरे में बंद था और गर्दन कटी हुई थी। सोमवार को सूचना के आधार पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने बताया कि सोहेल की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई। सुहैल 5 महीने पहले एक युवती को प्रेम प्रसंग में लेकर फरार हो गया था। युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने उसको बाद में गिरफ्तार किया था। जिसके कब्जे से युवती को भी बरामद किया गया था। उस दौरान दोनों पक्षों का समझौता हो गया था। बाद में युवती की शादी मेरठ में हो गई थी। उसके बावजूद भी उसका युवती से संपर्क था। आरोप है कि युवती के ससुरालियों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है।
कोतवाली प्रभारी दनकौर संजय सिंह का कहना है कि रविवार को परिवार की शिकायत पर युवक की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई थी। सूचना मिली है कि उसका शव मेरठ जिले में मिला है। मामले को लेकर वहां की पुलिस से संपर्क हो रहा है।
—————-