दो बार हुए ग्लोबल टेंडर नहीं मिल रही फिल्म सिटी के लिए कंपनी डेट फिर बढ़ाई गई
ग्रेटर नोएडा। डॉ. सतीश शर्मा जाफरवादी
गौतम बुध नगर जिले की तीनों विकास प्राधिकरण में भले ही हजारों करोड़ों रुपए का निवेश निवेशक करने को तैयार हैं पर योगी बाबा की फिल्म सिटी के लिए ढूंढे से भी कंपनी नहीं मिल रही। एक बार फिर फिल्म सिटी को कंपनी की तलाश के लिए टेंडर की तिथि को बढ़ाया गया है। अब कंपनियां 31 मार्च तक टेंडर जमा कर सकती हैं। प्राधिकरण को उम्मीद है कि फिल्म सिटी के विकास के लिए बड़ी कंपनी आएंगी। पीपीपी मॉडल पर बनने वाली इस परियोजना पर 10 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।
यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर-21 में वर्ष 2020 में 1000 एकड़ में फिल्म सिटी विकसित करने की योजना बनाई थी। इसमें 220 एकड़ व्यावसायिक भूउपयोग और बाकी जमीन औद्योगिक उपयोग की है। इसमें अधिकतर जमीन यमुना प्राधिकरण के पास मौजूद है। फिल्म सिटी निर्माण के लिए कंपनी तलाश करने के लिए दो बार ग्लोबल टेंडर जारी हो चुके हैं। पहली बार जारी हुए ग्लोबल टेंडर के बाद फिल्म सिटी प्रोजेक्ट की दोबारा नए सिरे से समीक्षा की गई। इसके बाद फिर ग्लोबल टेंडर जारी किए गए थे ।आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी थी। इससे पहले भी यह तिथि बढ़ाई थी।प्राधिकरण ने फिल्म सिटी के लिए टेंडर निकाल कर पिछले साल 16 दिसंबर तक आवेदन मांगे थे। इसे बढ़ाकर 31 जनवरी किया गया। इसके बाद यह तिथि बढ़ाकर 14 फरवरी और फिर 28 फरवरी की गई थी। अब 31 मार्च तक आवेदन किए जा सकते हैं।