बिलासपुर वैभव हत्याकांड: जेवर विधायक के विरोध में बाजार में व्यापारियों ने चस्पा किए पर्चे
दनकौर, संवाददाता। बिलासपुर कस्बे में वैभव सिंघल हत्याकांड को लेकर कस्बे के व्यापारी जेवर विधायक से नाराज हो गए। विधायक के विरोध में व्यापारियों ने कस्बे के बाजारों और पीड़ित परिवार के घरों पर पर्चे चिपका दिए । इसके बाद विधायक के लोगों द्वारा इस मामले की खबर उन्हें मिली तो वह पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
बिलासपुर कस्बे में व्यापारी के इकलौते बेटे 16 वर्षीय वैभव सिंघल की हत्या कस्बे के ही रहने वाले माज पठान व एक नाबालिग द्वारा 30 जनवरी को कर दी गई थी। सात फरवरी को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस द्वारा हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शव नही मिलने से नाराज व्यापारी 11 फरवरी तक धरने पर बैठे रहे। व्यापारियों का कहना है कि विद्यायक उनके धरने में नही पहुंचे इसके चलते व्यापारियों में रोष है। इसी नाराजगी को दर्ज कराने के लिये व्यापारियों ने बुधवार को कुछ मकानों और दुकानों और पर्चे चस्पा कर दिये। पर्चे के माध्यम से विधायक को कस्बे में नही आने का संदेश दिया गया। सूचना के कुछ देर बाद ही विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह व्यापारियों से मिलने पहुंच गये। उन्होंने व्यापारियों को बताया कि इस दौरान व्यस्तता और जिले से दूर होने के चलते उनके बीच नही पहुंच सके थे। विधायक की बातों से व्यापारी सन्तुष्ट हो गये और सभी पर्चे हटा दिए गए। मृतक वैभव सिंघल के पिता अरूज सिंघल का कहना है कि विधायक द्वारा प्रत्येक सम्भव मदद का भरोसा दिया गया है।