यीड़ा बोर्ड बैठक में प्रस्ताव हुए पारित- यमुना प्राधिकरण के 29 गांव को मिलेगा एयरपोर्ट के बराबर मुआवजा
ग्रेटर नोएडा। यमुना विकास प्राधिकरण ने अपनी बोर्ड मीटिंग में अहम फैसले पारित किए हैं । अब जेवर एयरपोर्ट के बराबर यीडा क्षेत्र के किसानों को मुआवजा मिलेगा। बोर्ड़ ने 21 गांवों के लीज बैक और शिफ्टिंग के 110 मामलों को मंजूरी दे दी। इससे किसानों की आबादी की समस्या का समाधान हो सकेगा।
एयरपोर्ट के प्रभावित किसानों को 3100 रुपये प्रति वर्गमीटर के हिसाब से मुआवजा दिया जा रहा है। प्राधिकरण अभी 29 गांवों में किसानों से जमीन ले रहा है। इसमें से पांच गांवों में 3100 रुपये प्रति वर्ग मीटर मुआवजा दिया जा रहा। बोर्ड ने बचे हुए 24 गांवों के किसानों में एयरपोर्ट के समान मुआवजा कर दिया। इन गांवों के किसानों को 2300 रुपये प्रति वर्ग मीटर मुआवजा मिल रहा था।
एयरपोर्ट के पहले चरण में कुछ जमीन की जरूरत थी। प्राधिकरण ने 16.39 हेक्टेयर जमीन कुरैब गांव के किसानों से सीधे खरीदी थी। इसमें 356 खातेदार हैं। प्राधिकरण ने वायदा किया था कि अगर दूसरे चरण में मुआवजा बढ़ने पर अंतरधनराशि दी जाएगी। प्राधिकरण ने इस पर मुहर लगा दी।
लीज बैक व शिफ्टिंग के मामले मंजूर बोर्ड बैठक में 21 गांवों के लीज बैक और शिफ्टिंग के 110 मामले रखे गए थे। इन पर मुहर लग गई। अब किसानों के आबादी के मसले सुलझ सकेंगे। जगनपुर-अफजलपुर, फतेहपुर अट्टा और दनकौर के किसानों को अतिरिक्त मुआवजे का रास्ता साफ हो गया है।