यमुना सिटी के ओलंपिक विलेज में बनेंगे 29 स्टेडियम 5 हजार घर
ग्रेटर नोएडा। सतीश शर्मा जफराबादी।यमुना विकास ने प्राधिकरण यमुना सिटी में ओलंपिक विलेज बनाने की तैयारी शुरू कर दी है मास्टर प्लान 2041 में ओलंपिक विलेज बनाए जाने का प्रस्ताव है। ओलंपिक विलेज में 5000 घर बनाए जाएंगे और 29 विभिन्न खेलों के स्टेडियम बनाए जाने प्रस्तावित हैं।
अफसरों के मुताबिक प्राधिकरण के सेक्टर-22 में ओलंपिक सिटी और ओलंपिक विलेज विकसित किया जाएगा। इसके लिए मास्टर प्लान-2041 में 442 हेक्टेयर जमीन आरक्षित की गई है। ओलंपिक सिटी में विभिन्न खेलों के 29 स्टेडियम बनाए जाएंगे। मास्टर प्लान पर सरकार की मुहर के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
प्राधिकरण के मास्टर प्लान-2041 को बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। मास्टर प्लान में ओलंपिक सिटी और ओलंपिक विलेज शामिल हैं। अफसरों का मानना है कि भविष्य में भारत को ओलंपिक की मेजबानी मिलेगी। ऐसे में एक जगह ओलंपिक के खेलों के स्टेडियम होने जरूरी हैं। दिल्ली में स्टेडियम तो हैं, लेकिन वे एक जगह पर नहीं हैं। यहां पर एक जगह पर ही इन गतिविधियों को विकसित किया जाएगा। इसको ध्यान में रखते हुए ओलंपिक सिटी और ओलंपिक विलेज का प्रावधान किया गया है। प्राधिकरण ने ओलंपिक विलेज और सिटी के लिए सेक्टर-22 को आरक्षित किया है।