यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने अवैध डंपिंग ग्राउंड साफ कराया नगर पंचायत को दी मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी
दनकौर/ग्रेटर नोएडा। डॉ सतीश शर्मा जफराबादी। यमुना विकास प्राधिकरण ने रविवार को यमुना एक्सप्रेस वे के सहारे अवैध रूप से बने नगर पंचायत के डंपिंग ग्राउंड से कूड़ा करकट हटाकर में भूमि को समतल कराया। इस दौरान प्राधिकरण के सीईओ ने नगर पंचायत के अध्यक्ष और एसडीएम सदर को प्राधिकरण क्षेत्र में डंपिंग ग्राउंड नहीं बनाने की साफ चेतावनी दी।
इस अवसर पर सीईओ अरुनवीर सिंह ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा यदि उक्त स्थान पर दुबारा गंदगी और कूड़ा करकट डाल गया तो मुकदमा दर्ज कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
रविवार को यमुना विकास प्राधिकरण के अफसर और पुलिस टीम सलारपुर अंडरपास के समीप बने डंपिंग ग्राउंड के पास पहुंच गई। मौके पर एसडीएम सदर भी पहुंचे। प्राधिकरण के दस्ते ने डंपिंग ग्राउंड से कूड़े करकट और गंदगी को समतल कर कर वहां पर मिट्टी डलवाने का काम शुरू कर दिया। दनकौर नगर पंचायत अध्यक्ष के पुत्र को सीईओ ने चेतावनी दी कि यदि यहां दुबारा कूड़ा करकट और गंदगी डाली गई तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इस संबंध में प्राधिकरण के सीईओ ने एसडीएम सदर को डंपिंग ग्राउंड के लिए जगह चिन्हित करने का भी निर्देश किया।
दनकौर चेयरमेन अध्यक्ष राजवती देवी ने बताया कि डंपिंग ग्राउंड पर अब कूड़ा करकट नहीं डाला जाएगा। कस्बे के पास बने पुराने डंपिंग ग्राउंड पर ही गंदगी और मलवा डाला जाएगा। इसके कुछ दिन बाद स्थाई डंपिंग ग्राउंड की व्यवस्था की जाएगी।
इस संबंध में एसडीएम सदर अंकित कुमार ने दनकौर बाईपास पर पड़ी सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करा कर वहां स्थाई ग्राम डंपिंग ग्राउंड बनाने की कवायत शुरू कर दी है।