ग्रेटर नोएडा के कई गांव में नंदी को दूध पिलाने के लिए उमड़ पड़े भक्त शिव मंदिरों में लगी भीड़
ग्रेटर नोएडा/ सतीश शर्मा जाफराबादी। ग्रेटर नोएडा के कई गांव में रविवार को शिव मंदिरों में भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों में अंधविश्वास फैल गया कि नंदी दूध पी रहे हैं फिर क्या था देखते-देखते मिर्जापुर और फालेदा गांव के शिव मंदिरों में हजारों ग्रामीण नंदी को दूध पिला कर पुण्य कमाने की होड़ में लग गए। घंटों तक नंदी को दूध पिलाने का यह कार्यक्रम चलता रहा। इसे लोगों की भगवान के प्रति आस्था कहें या कोई चमत्कार। रबूपुरा के मिर्जापुर गांव वासियों ने रविवार को प्राचीन शिव मन्दिर में विराजमान नन्दी द्वारा दूध पीने का दावा किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर का शिवलिंग करीब पचास साल पहले जमीन के नीचे से प्रकट हुआ था। उस समय लोगों ने वहां छोटे से मन्दिर का निर्माण कर पूजा अर्चना करनी शुरू कर दी। समय के साथ वहां पर आधुनिक मन्दिर बनवा दिया गया। मन्दिर में अन्य मूर्तियों के साथ नन्दी की स्थापना भी की गई। जहां पर ग्रामीण पूजा अर्चना करते हैं। ग्रामीणों के मुताबिक रविवार सुबह गांव की दो छोटी बच्ची मन्दिर में जलाभिषेक के लिए पहुंची थीं। इसी दौरान बच्चों ने नन्दी द्वारा दूध पीने की बात अपने परिजनों को बताई। थोड़ी देर में ही यह बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। मन्दिर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई नन्दी को दूध पिलाना चाहता था। ग्रामीणों का दावा है कि चम्मच में दूध भरकर जैसे ही नन्दी के मुंह के पास ले जाया जाता है। चम्मच का दूध धीरे धीरे करके गायब हो जाता है। आस्था है कि नन्दी भगवान दूध को पी रहे हैं। उधर इसी तरह का मामला फलेदा गांव में भी सामने आया। यहां भी एक शिवमंदिर में विराजमान नन्दी की मूर्ति द्वारा दूध पीने की बात सामने आई। दोनों गांवों में उत्सुकता वश नन्दी को दूध पिलाने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी रही।