जेवर के साबोता गांव के दो कावड़ियों की मौत गांव में मातम
ग्रेटर नोएडा/ डॉ.सतीश शर्मा जफराबादी। जेवर क्षेत्र के सबोता गांव निवासी तीन कावड़ियों को एक बेकाबू रफ्तार कार ने कुचल दिया। इस हादसे में दो कावड़ियों की मौत हो गई। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव गांव में पहुंचे। रविवार की सुबह शव गांव में पहुंचते ही हाहाकार और चीख पुकार मच गई। पूरे गांव में इस घटना को लेकर मातम पसरा हुआ है।
गांव निवासी रूप किशोर 40, देवेंद्र 35 और राजकुमार अपने साथियों के साथ हरिद्वार से कावड़ लेने गए थे। कावड़ जल लेकर यह हरिद्वार से वापस लौट रहे थे तभी रुड़की के बहादराबाद थाना क्षेत्र में पतंजलि फ्लाईओवर के ऊपर एक बेकाबू रफ्तार कार ने इन कावड़ियों को टक्कर मार दी। कावड़ियों को टक्कर लगते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने कर चालक हरियाणा निवासी नवीन को गिरफ्तार कर लिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान रूप किशोर और देवेंद्र की मौत हो गई। राजकुमार भी इस घटना में घायल हो गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायलों का पोस्टमार्टम कराया ।
रविवार की तड़के सुबह दोनों मृतकों के शव गांव में पहुंचे। शव गांव में पहुंचते ही परिवारों और आस पड़ोस के लोगों में चीख पुकार और हाहाकार मच गई। गांव भर के ही नहीं आसपास के गांव के लोगों ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। गांव में शोक संतृप्त परिजनों को ढाँढस देने वालों का तांता लगा हुआ है।