गौतमबुद्ध नगर में कांवड़िये से पुलिस ने की अभद्रता, VIDEO: विवादित स्थ्ल पर जल चढ़ाने का कर रहे थे प्रयास, कोतवाल बोले- जूता मार के ले जाऊंगा, जांच के आदेश

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सादोपुर छिडोली गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां गांव में पुश्तैनी जगह पर जल चढ़ाने के लेकर विवाद हो गया। इसके बाद पुलिस ने वहां से लोगों और कांवड़ियों को अपने-अपने घर पर जल चढ़ाने के की बाते कहीं।

वहीं, इस विवाद का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें बादलपुर कोतवाली प्रभारी ने कांवड़िए से अपने घर जान की बातें कहते हैं। इसी दौरान एक शख्स वहां से गुजर रहा होता है तभी अधिकारी शख्स से पूछते हैं कि तेरा घर कहां, जिस पर लोगों बताते हैं कि उनका घर यहीं है।
ग्रेटर नोएडा के बादलपुर कोतवाली प्रभारी ने कांवड़िए से की अभद्रता।@noidapolice @Uppolice @CMOfficeUP pic.twitter.com/QsJ52vbyNW
— Nitin Yadav (@nitinyadav9258) July 16, 2023
इस पूरे घटनाक्रम के बाद कोतवाली प्रभारी गुस्से में आग बबूला होते हुए शख्स को आपत्तिजनक बातें बोलते हैं और अपने साथी कर्मियों से कांवड़िए को पुलिस की गाड़ी में बैठाने की बातें कह रहे हैं।
वहीं, पुलिस ने इस पूरे प्रकरण पर जानकारी देते हुए बताया कि प्रभारी निरीक्षक बादलपुर के कतिपय व्यवहार के संबंध में नोएडा पुलिस आयुक्त द्वारा विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
