ग्रेटर नोएडा के डॉक्टर अंकित ने कनाडा वाली गर्लफ्रेंड की वजह से दी जान, मां का आरोप; केस दर्ज

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कार्यरत डॉ अंकित ने 23 मई को आत्महत्या कर अपनी जान दे दी थी।

इस संबंध में लखनऊ के विजय खंड लोहिया नगर गोमती नगर की रहने वाली नमिता चतुर्वेदी ने ईकोटेक वन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बताया कि उनका बेटा डॉक्टर अंकित जिम्स में रेडियोलाजिस्ट पद पर तैनात था। कनाडा में रहने वाली आक्क्षी मल्होत्रा से अंकित की दोस्ती थी, लेकिन दोनों की दोस्ती से उनके घर वाले खुश नहीं थे।
बेटे को तंग करते थे आक्क्षी के परिजन: अंकित की मां
नमिता का कहना है कि 23 मई को उनके बेटे डॉक्टर अंकित का उनके पास फोन आया था। अंकित काफी परेशान और दुखी था। अंकित ने उन्हें बताया कि उसकी महिला मित्र आक्क्षी, उसकी मां और अन्य स्वजन उसे काफी परेशान करते हैं। जान से मारने की धमकी देते हैं। इस वजह से तंग आकर वह अपनी जान दे रहा है।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
इस मामले के बारे में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
