गौतमबुधनगर:बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा हाईस्कूल में दनकौर तो इंटर में दादरी का रहा दबदबा
गौतम बुध नगर: बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा
हाई स्कूल में 8 और इंटर में 11 छात्राओं ने टॉप टेन में दबदबा
ग्रेटर नोएडा। डॉ. सतीश शर्मा जाफरावादी
गौतम बुध नगर जिले में यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में दनकौर के तनिष ने पहले स्थान पर बाजी मारी। वही इंटर की परीक्षा में दादरी की निधि रानी ने पहला स्थान हासिल किया। इस बार हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाओं में लड़कियों का दबदबा रहा। दोनों वर्गों में टॉप टेन में छात्राएं छात्रों से आगे रही।
इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम में टॉप टेन में से 11 स्थान छात्राओं ने प्राप्त किया। मात्र दूसरे स्थान पर इकलौते छात्र नीरज सोलंकी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। पहले स्थान पर निधि रानी, तीसरे पर विधि चौथे स्थान पर अंकिता, पांचवे पर रितु, छटे स्थान पर मोनिका, सातवें स्थान पर बराबर अंक प्राप्त करने वाली महक सोनाली और मानसी संयुक्त रूप से रही। वही आठवें स्थान पर शुभा नागर, नौवें स्थान पर पलक तोमर और दसवें स्थान पर मानसी तौगड रही।
वही हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम में भी छात्राएं अव्वल रहीं। टॉप 10 में 6 स्थान पर छात्राओं ने बाजी मारी। छात्रा वर्ग में टॉप टेन में से तीसरे स्थान पर खुशी, चौथे स्थान पर शगुन, सातवें स्थान पर गरिमा, आठवें स्थान पर संयुक्त रूप से तानिया और रितिका, नवे स्थान पर संयुक्त रूप से संजना और कशिश तथा दसवें स्थान पर भारती रही। हाई स्कूल की परीक्षा में पहले, दूसरे, पांचवे छठे स्थान पर लड़के अव्वल रहे। छात्रों में से मात्र चार छात्रों ने ही टॉप टेन में अपनी जगह बनाई। जबकि छात्राओं का टॉप टेन में स्थान बनाने का प्रतिशत छात्रों से ज्यादा रहा।