आज क्रिसमस के अवसर पर एथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट (ईएमसीटी) द्वारा संचालित निशुल्क ज्ञानशाला के नन्हे मुन्ने बच्चो के साथ धूम धाम से मनाया गया क्रिसमस का त्योहार
आज ज्ञानशाला में क्रिसमस का त्योहार धूम धाम से मनाया गया और इस अवसर पर बच्चो के साथ मिलकर टीचर्स ने भी कई गेम्स में पार्टिसिटेट किया, बच्चो को गिफ्ट्स बाटे गये। बच्चो के साथ मिलकर क्रिसमस का केक काटा गया, साथ ही साथ कई खिलौने, और समान गिफ्ट में दिए गया।
ईएमसीटी की स्थापक रश्मि पांडेय ने बताया कि क्रिसमस बच्चो का त्योहार है, और हर त्योहार की तरह हम लोगो ने मिलकर इस त्योहार को भी धूम धाम से मनाया, बच्चो को सेंटा से टॉफ़ी और चॉकलेट मिली। ईएमसीटी की ज्ञानशाला गरीब और मज़दूर वर्ग के बच्चो को पढ़ाने के लिए काफ़ी समय से प्रयास कर रही है।
शीत लहर को देखते हुए हमने क्रिसमस पर बच्चो को इनर वार्मर , गर्म टोपिया, मोजे इत्यादि भी दिये गये, ताकि बच्चो को इस सर्द मौसम में ठंड से बचाव हो सके।
आज ज्ञानशाला में अनामिका सारस्वत, सिम्मी, रुचि जैन, गरिमा श्रीवास्तव ,प्रियंका सिंह , रोनिता चौधरी, नीतेश गुप्ता, अमित गिरी, कनिका खुराना, अमित खुराना, रोहितगुप्ता, एकता गुप्ता, मधु गुप्ता, जॉर्जीना, अभिजीत मिश्रा , बेबी ओजस , बेबी ऋत्विक, रश्मि पांडेय, ऋषभ, नेहा, संजीव इत्यादि लोगो ने मिलकर क्रिसमस की ख़ुशिया बच्चो में बाटी।